नारायणी धाम कात्रज में अग्र माधवी महिला मंच का शॉपिंग फेस्ट संपन्न

    02-Sep-2025
Total Views |

bsfdbf 
कात्रज, 1 सितंबर (आ.प्र.)

अग्र माधवी महिला मंच, पुणे द्वारा आयोजित मस्ती की पोटली आनंद मेला शॉपिंग फेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह रविवार (31 अगस्त) को कात्रज स्थित नारायणी धाम में आयोजित किया गया था. इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पा अग्रवाल एवं सरोज गोयल को आमंत्रित किया गया था. गीता जयप्रकाश गोयल द्वारा मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया. जारी गणेशोत्सव एवं आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में महिलाओं ने एक ही छत के नीचे शॉपिंग और मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया. दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चले इस आयोजन में फूड स्टॉल्स, ट्रेंडी व किड्स आउटफिट्स और होम डेकोर के आकर्षक स्टॉल्स खास आकर्षण का केंद्र रहे, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं और परिवारों ने खरीदारी की. इस फेस्ट के सफल आयोजन में अग्र माधवी महिला मंच की संस्थापक/ अध्यक्ष मंजू ईेशर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुष्पा गोयल, सचिव कविता गोयल, कोषाध्यक्ष रीता अग्रवाल, मोनाल खंडेलवाल, सपना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल ,लता अग्रवाल, शीतल खंडेलवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.