गांधीनगर, 19 सितंबर (आ. प्र.)
बैंक ऑफ बड़ौदा को राजभाषा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारत सरकार की ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-2025 के लिए ‘प्रथम पुरस्कार’से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं एग्जीबिशन सेंटर, गांधीनगर में दिनांक 14 सितंबर, 2025 को आयोजित हिंदी दिवस समारोह एवं पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कर- कमलों से बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. देबदत्त चांद ने प्राप्त किया.
इस अवसर पर बैंक की कार्यपालक निदेशक बीना वाहिद, प्रमुख राजभाषा एवं संसदीय समिति संजय सिंह भी उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों में बैंक को लगातार चौथी बार राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त हुआ है जिसमें तीन वर्ष ‘प्रथम पुरस्कार’ तथा एक वर्ष ‘द्वितीय पुरस्कार’ शामिल है.
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा; डॉ. देबदत्त चांद ने कहा, बैंक को प्राप्त यह पुरस्कार बैंक के उन करोड़ों ग्राहकों के प्रति बैंक की संवेदनशीलता का भी परिचायक है जो हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में व्यवहार करते हैं एवं अपनी भाषाओं में बैंकिंग सेवा प्राप्त करने में सहूलियत महसूस करते ह