गुलटेकड़ी, 19 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दि पूना मर्चेंट्स चेंबर की कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनावों में प्रोग्रेसिव पैनल को शानदार जीत मिली है. संगठन की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए गुरुवार (18 सितंबर) को चुनाव हुए. इसमें प्रोग्रेसिव पैनल के उम्मीदवारों ने 15 में से 11 सीटें भारी मतों से जीतीं. विजयी उम्मीदवारों में, राजेंद्र बाठिया (400), अजीत बोरा (381), नवीन गोयल (356), रायकुमार नहार (354), प्रवीण चोरबेले (347), ईेशर नहार (347), आशीष दुगड़ (341), उत्तम बाठिया (321), राजेंद्र गुगले (318), सचिन रायसोनी (312), शाम लड्डा (283), विजय मुथा (274), कन्हैयालाल गुजराती (270), दिनेश मेहता (270), अशोक अग्रवाल (264) शामील हैं. गौरतलब है कि चेंबर के कार्यकारी बोर्ड के द्विवार्षिक (2025-27) चुनावों में 15 सीटों के लिए 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. नए पदाधिकारियों का चयन इन 15 निर्वाचित कार्यकारी बोर्ड सदस्यों में से किया जाएगा. चुनाव में 588 सदस्यों में से 544 ने मतदान किया. इनमें से 533 मत वैध थे, जबकि 11 मत अवैध थे. गुरुवार को दोपहर तक चेंबर के मार्केटयार्ड स्थित व्यापार भवन में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. इसके बाद देर रात तक मतगणना जारी रही. कंपनी सचिव मिलिंद कसोदेकर और कार्यालय सचिव अनीता कुलकर्णी ने चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य किया. प्रोग्रेसिव पैनल के विजयी उम्मीदवारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हमें लगता है कि पिछले चार वर्षों में हमारे द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों के लिए व्यापारी सदस्यों की ओर से हमें मजबूत समर्थन मिला है. उल्लेखनीय है कि प्रोग्रेसिव पैनल के खिलाफ चेंबर के पांच पूर्व अध्यक्ष और पूर्व पदाधिकारी मैदान में थे. लेकिन, मतदाता व्यापारियों ने प्रोग्रेसिव पैनल में वेिशास दिखाया और हमें बहुमत दिलाया.
निष्ठा और ईमानदारी से कार्यरत रहेंगे
व्यापारियों ने हम पर जो वेिशास दिखाया है, उसके लिए हम सभी आभारी हैं. पैनल प्रमुख राजेंद्र बाठिया और रायकुमार नहार ने ओशासन दिया कि, हम भविष्य में भी व्यापारियों के हित के लिए सभी आवश्यक कार्य पहले की तरह निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे.