शारदीय नवरात्रि महोत्सव इस बार दस दिन तक मनाया जाएगा

22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक देवी की होगी उपासना

    21-Sep-2025
Total Views |
 

bsdbf 
 
पुणे, 20 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शारदीय नवरात्रि महोत्सव की शुरूआत आेिशन शुक्ल प्रतिपदा यानी सोमवार (22 सितंबर) से शुरूआत हो रही है. इस दिन घर-घर में और देवी के मंदिरों मे और सार्वजनिक मंडलों द्वारा घटस्थापना की जाएगी. इस बार शारदीय नवरात्रि महोत्सव 1 अक्टूबर तक यानी 10 दिन का है, और दशहरा (2 अक्टूबर) को है. यह जानकारी पंचांगकर्ता मोहन दाते ने दी. पंचांगकर्ता मोहन दाते ने जानकारी दी कि, आमतौर पर, नवरात्रि नौ दिन की होती है. लेकिन तिथि के समय में वृद्धि और घट के कारण, कभी-कभी नवरात्रि महोत्सव 8 या 10 दिन की हो सकती है. इस वर्ष तृतीया तिथि की वृद्धि के कारण, नवरात्रि 10 दिन की होगी. पिछले साल, 2024 में नवरात्रि 10 दिन की थी. नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन देवी को फूलों की एक माला अर्पित की जाती है. कई लोग नवरात्रि के सभी दिनों में उपवास करते हैं, लेकिन अगर किसी कारण से यह संभव नहीं है, तो पहले और आखिरी दिन उपवास कर सकते हैं. यदि ऐसा करना संभव न हो, तो कम से कम अष्टमी के दिन अवश्य उपवास करें. नवरात्रि के दौरान अखंड नंदादीप जलाया जाता है. यह जानकारी पंचांगकर्ता मोहन दाते ने दी.  
 
 
इस वर्ष के नवरात्रि के महत्वपूर्ण दिन

ललिता पंचमी : 26 सितंबर, शुक्रवार
महालक्ष्मी पूजन : 29 सितंबर, सोमवार
दुर्गाष्टमी, श्री सरस्वती पूजा, महाष्टमी उपवास : 30 सितंबर, मंगलवार
महानवमी : 1 अक्टूबर, बुधवार
दशहरा : 2 अक्टूबर, गुरुवार (विजय मुहूर्त दोपहर 2:27 से 3:15 बजे तक)