कोथरुड, 20 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) कोथरुड स्थित श्री सरस्वती विद्या मंदिर (माध्यमिक) में हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे के सचिव प्रा. रविकिरण गलंगे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, हिंदी दिवस का महत्व तथा तुलसीदास के दोहे प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण में ऊर्जा और राष्ट्रभाषा के प्रति गौरव का संचार किया. प्रा. रविकिरण गलंगे ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का भी अभिमान होना चाहिए और उसका जतन एवं संवर्धन हेतु अवश्य प्रयास करने चाहिए. साथ ही उन्होने ‘हिंदी दिवस' के पीछे का इतिहास विद्यार्थियों के साथ साझा किया. कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्याध्यापक किरण कोल्हे, शिक्षकवृंद में सरतापे, राजेभोसले, अर्चना शेडगे तथा कक्षा 9वीं, 10वीं के विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन राजेभोसले द्वारा आभार प्रदर्शन एवं सामूहिक शांति मंत्र के साथ हुआ.