मां आशापुरा माता मंदिर में कल से होगा शारदीय नवरात्रि उत्सव

धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य कार्यक्रम होंगे; 100 महिलाओं के विशेष ढोल वादन के साथ होगी घटस्थापना

    21-Sep-2025
Total Views |
bfdbf
बिबवेवाड़ी, 20 सितंबर (आ.प्र.)

मां आशापुरा माता मंदिर में नवरात्रि उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस वर्ष यह उत्सव दस दिनों तक चलेगा और विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. यह जानकारी मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख विजय भंडारी और चेतन भंडारी ने दी है. इस वर्ष नवरात्रि उत्सव सोमवार (22 सितंबर) को सुबह 10.30 बजे 100 महिलाओं की विशेष ढोल टीम के वादन के साथ घटस्थापना कर शुरू होगा. उत्सव के दौरान अभिषेक, आरती, नवचंडी महायज्ञ, माता की चौकी, भजन, श्री सूक्त पाठ, कन्या पूजन, नवदुर्गा सम्मान पुरस्कार समारोह, श्री देवी सूक्त मंत्र सामूहिक पाठ, देवी सहस्त्रार्चन आदि धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे आरती और शाम 7 से 9 बजे तक अभिषेक होगा. दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक नवचंडी महायज्ञ होगा. शाम 7 बजे महाआरती के बाद देवी भजनों और देवी गीतों का कार्यक्रम, माता की चौकी का आयोजन होगा. इस वर्ष, आयु निर्माण हेल्थ फाउंडेशन द्वारा शनिवार (27 सितंबर) को निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही, बुधवार (1 अक्टूबर) को शाम 7 बजे युवाओं की भागीदारी वाला एक नवरात्रि विशेष फ्लैश मॉब भी आयोजित किया जाएगा. राजस्थानी लोगों की कुलदेवी का पुणे में एकमात्र मंदिर मां आशापुरा राजस्थान में कई लोगों की कुलदेवी हैं. चूंकि महाराष्ट्र में आशापुरा माता का कोई मंदिर नहीं है, इसलिए पुणे और उसके आसपास के क्षेत्रों सहित महाराष्ट्र में बसे, लेकिन मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले लोगों को विवाह के बाद या अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए राजस्थान जाना पड़ता था. ताकि नागरिक यहां आशापुरा माता के दर्शन कर सकें, विजय भंडारी और उनके परिवार ने गंगाधाम चौक के पास मां आशापुरा माता का एक भव्य मंदिर बनवाया. यहां आयोजित होने वाला नवरात्रि उत्सव भी अत्यंत विशिष्ट है और समाज को दिशा प्रदान करता है. इसलिए यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.  
 
देवी स्वरूप माताओं और बहनों का सम्मान

भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है. इसलिए, मां आशापुरा माता मंदिर में नवरात्रि उत्सव के दौरान महिलाओं का सम्मान करने की परंपरा है. इसके लिए, मंदिर में आयोजित नवरात्रि उत्सव के दौरान सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. कई सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाती हैं और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को नवदुर्गा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. महिलाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाता है. इस वर्ष नवरात्रि उत्सव के दौरान ये सभी गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, और आपको आशापुरा माता का आशीर्वाद लेने अवश्य आना चाहिए. - विजय भंडारी, अध्यक्ष, मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट  
   
मां आशापुरा नवरात्रि महोत्सव के महत्वपूर्ण कार्यक्रम
 
22 सितंबर-100 महिलाओं की विशेष ढोल वादन के साथ घटस्थापना-समय 10.30
26 सितंबर- श्री सूक्त पठण- समय 7, महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी - समय 7.30
27 सितंबर-श्री देवी सूक्त पाठन - समय 2. निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच-समय 10 से समय 4 तक.
29 सितंबर-नवदुर्गा सम्मान समारोह - समय 7.30.
1 अक्टूबर-नवरात्रि विशेष फ्लैश मॉब - समय 7.30.