‌‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025' के अंतर्गत जोगेेशरी में श्रमदान संपन्न

    21-Sep-2025
Total Views |

vbvsvbfd 
मुंबई, 20 सितंबर (आ.प्र.)
पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा ‌‘स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025' के अंतर्गत जोगेेशरी (एटी) पर श्रमदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस पहल को मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) सहित वरिष्ठ अधिकारियों का सक्रिय समर्थन एवं सहयोग प्राप्त हुआ. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह, अनेक वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं कर्मचारी, साथ ही नेशनल डिजापटर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के सदस्य इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए. इस अवसर पर पंकज सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता और उन्हें स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने दीर्घकालिक स्थायित्व हेतु स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपनाने तथा समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. रेलवे कर्मचारियों एवं एनडीआरएफ टीम की सक्रिय और उत्साही भागीदारी ने इस अभियान को सफल एवं सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस पहल ने एक बार फिर पश्चिम रेलवे की स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.