दो साल में बजाज फ्लेक्सी कैप फंड की एयूएम 5,400 करोड़ रुपये के पार

    22-Sep-2025
Total Views |
vdvdv
पुणे, 21 सितंबर (आ.प्र.)

बजाज फिनसर्व एएमसी ने अपने प्रमुख इक्विटी फंड, बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड की दूसरी वर्षगांठ मनाई्‌‍. इस फंड की निवेश रणनीति मेगाट्रेंड्स पर आधारित है. इस फंड ने केवल दो वर्षों में अपनी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) को 5,410.04 करोड़ रुपये (31 अगस्त 2025 तक) तक पहुंचाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. अपनी शुरुआत से ही फंड ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया है, जिसमें रेगुलर प्लान के तहत 19.19% और डायरेक्ट प्लान के तहत 20.91% की सीएजीआर दर से वृद्धि हासिल की है (31 अगस्त 2025 तक). इस फंड ने मेगा ट्रेंड्स नामक विशेष निवेश रणनीति अपनाई है. इस रणनीति का उद्देश्य उन बड़े और लंबे समय तक चलने वाले बदलावों का लाभ उठाना है जो दुनिया में हो रहे ह्‌ैं‍. ये बदलाव नई तकनीक, नियमों में परिवर्तन, जनसंख्या से जुड़े बदलाव, पर्यावरण और सामाजिक बदलाव जैसी विभिन्न श्रेणियों में हो सकते हैं.फंड उन कंपनियों का चयन करता है जो इन बदलावों से लाभ उठा सकती हैं, जिससे निवेशकों को लंबे समय तक अच्छी ग्रोथ मिल सके. वर्तमान में इस फंड ने 81 अलग-अलग शेयरों में निवेश किया है. इसमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में सक्रिय आवंटन का मिश्रण शामिल है. प्रमुख क्षेत्रों में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी, विद्युत उपकरण, औद्योगिक उत्पादन, रिटेल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी सॉफ्टवेयर, रियल एस्टेट और पेय पदार्थ शामिल ह्‌ैं‍.