बिहार में वकीलाें काे अब हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे

    22-Sep-2025
Total Views |
 
 

BH 
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने वकीलाें काे बड़ी साैगात दी है. राज्य के उपमुख्मंत्री सम्राट चाैधरी ने इसकी जानकारी दी है. इसके तहत बिहार में अब वकीलाें काे 5000 रुपया स्टाइपेंड दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने रविवार काे साेशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी.उन्हाेंने बताया कि एनडीए सरकार ने 1 जनवरी 2024 से नामांकित सभी नये अधिवक्ताओं काे तीन वर्षाें तक प्रतिमाह पांच हजार रुपये स्टाइपेंड दिए जाने वाले प्रस्ताव काे स्वीकृति प्रदान की है.उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने एक्स पर लिखा, नये वकीलाें काे तीन साल तक मिलेगा प्रतिमाह 5000 रुपये!
 
एनडीए सरकार ने 1 जनवरी 2024 से नामांकित सभी नये अधिवक्ताओं काे तीन वर्षाें तक प्रतिमाह पांच हजार रुपये स्टाइपेंड दिए जाने वाले प्रस्ताव काे स्वीकृति प्रदान की है. इसका भुगतान बिहार राज्य बार काउंसिल के माध्यम से किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य के अधिवक्ता संघाें द्वारा अनुराेध किए जाने पर उन्हें ई-लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए पांच लाख रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी.बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति काे सहायता के रूप में 30 कराेड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. आयकदायरे से नीचे की आय वाले अधिवक्ताओं काे मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता काेष से सहयाेग और अधिवक्ता संघाें में महिला वकीलाें के लिए महिला शाैचालय (पिंक टाॅयलेट) की व्यवस्था की जाएगी. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लगातार बिहार के सभी समाज के हित में विकास कार्य जारी है. हार्दिक आभारधन्यवाद, अभिनंदन!