मुंबई, पुणे के इंजीिनयरिंग कॉलेज को 1 लाख का पुरस्कार

कालिका स्टील का उपक्रम ‌‘क्रिएट 2025" संपन्न : विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित

    22-Sep-2025
Total Views |
vvdvd 
जालना, 21 सितंबर (आ. प्र.)

महाराष्ट्र की अग्रणी टीएमटी बार निर्माता कालिका स्टील ने प्रतिष्ठित उपक्रम ङ्घक्रिएट 2025फ का तीसरा संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न किया. इस आयोजन ने वास्तुकला, सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग छात्रों की रचनात्मकता, नवाचार और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता का उत्सव मनाया. प्रतियोगिता का समापन शीर्ष तीन विजेताओं की घोषणा के साथ हुआ, जिन्हें प्रत्येक को 1,00,000 का पुरस्कार दिया गया. इसमें कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे , पी. आर. पोते पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अमरावती और ठाकुर कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई की टीमें शामिल थीं. इसके साथ ही इस वर्ष, कालिका स्टील ने तीन सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 10,000 प्रत्येक को न. द. म. वि. प. शरदचंद्र पवार कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, नाशिक, कोल्हापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोल्हापुर और डॉ. भानुबेन नानावटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, पुणे को प्रदान किए इस वर्ष का विषय Celebrating Sustainability Tribute to the Changemakers था. छात्रों को उन व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर ट्रॉफी डिजाइन करनी थी जो भारत में पर्यावरण और समाज पर प्रभाव डाल रहे ह्‌ैं‍. इसमें शिखा शाह (Founder CEO, Scrapshala), पूरण सिंह राजपूत (Cofounder COO, EF Polymer) और गौरी मिराशी (Co-founder, EcoSattva Environmental Solutions) शामिल थे. प्रत्येक डिजाइन में टीएमटी स्टील बार शामिल था, जो दृढ़ता और परिवर्तन का प्रतीक बना. फाइनल में बोलते हुए कालिका स्टील के निदेशक गोविंद गोयल ने कहा, क्रिएट 2025 के माध्यम से हमने युवाओं को स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का मंच दिया. इस वर्ष प्रस्तुत किए गए अद्भुत विचारों और डिजाइनों ने हमें यह वेिशास दिलाया कि अगली पीढ़ी वास्तव में परिवर्तनकारी साबित होगी. छात्रों को केवल सिद्धांत ही नहीं, बल्कि स्टील को छूने, उसकी ताकत महसूस करने और उसे डिजाइन सामग्री के रूप में उपयोग करने का अनुभव मिला. यही इस पहल को सार्थक बनाता है.