नवरात्रि उत्सव के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी! पुलिस द्वारा गरबा-डांडिया हेतु दिशानिर्देश जारी

    22-Sep-2025
Total Views |
 

Navratri 
मुंबई पुलिस ने गणेशाेत्सव की तरह नवरात्रि उत्सव काे शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के मनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. गरबा और डांडिया पर पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी. बच्चाें और महिलाओं की सुरक्षा काे प्राथमिकता दी जाएगी और गरबा आयाेजकाें काे उत्पीड़न व अन्य प्रकार की परेशानियाें काे राेकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. लगातार आतंकवादियाें की निगरानी में रहने वाली मुंबई काे त्याेहारी सीजन के दाैरान बढ़ते खतराें का सामना करना पड़ रहा है. इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, मुंबई पुलिस साेमवार से शुरू हाेने वाले नवरात्रि उत्सव के दाैरान किसी भी अप्रिय घटना या अप्रिय घटना काे राेकने के लिए तैयार है.
 
प्रत्येक पुलिस स्टेशन काे अपने अधिकार क्षेत्र में मंडल के कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक नेताओं और गैर सरकारी संगठनाें के प्रतिनिधियाें के साथ बैठक करने और त्याेहारी सीजन के दाैरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयाेग करने के लिए कहा गया है. सभी मंडलाें काे देवी के मंदिर में आभूषणाें की चाेरी और अन्य अप्रिय घटनाओं काे राेकने के लिए सीसीटीवी के साथ स्थायी कर्मचारी रखने का निर्देश दिया गया है. रात में भी देवी के मंदिर में कार्यकर्ता या सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए जाने चाहिए. कानून-व्यवस्था काे बिगाड़ने वाली गतिविधियाें काे राेकने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियाें, सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले व्यक्तियाें और संगठनाें की जानकारी एकत्र कर उन्हें जागरूक किया गया है.