15 शिक्षकों को मिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार

वाशी में हिंदी भाषी फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में टीचर सम्मानित

    23-Sep-2025
Total Views |
bdfbfd 
मुंबई, 22 सितंबर (आ. प्र.)

हिंदी भाषी फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 22 सितंबर को नवी मुंबई और मुंबई उपनगरों के 15 शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वाशी के साईनाथ स्कूल में चल रहे इस सम्मान समारोह का आयोजन हिंदी भाषी फाउंडेशन के अध्यक्ष कांग्रेस नेता आनंद सिंह बंटी और महिला अध्यक्ष संगीता संतोष सिंह द्वारा किया गया था. इस समारोह में पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह एवं संयुक्त आयुक्त निलय बुनकर ने 15 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आदर्श शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी एडवोकेट विशाल सिंह, आर एस सिंह, मनोज सिंह, पी कुमार, जोगिंदर सिंह, संजय सिंह, आलोक सिंह, हेमंत सिंह, आलेख उपाध्याय, योगेश तिवारी, प्रशांत द्विवेदी एवं अलका शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संयुक्त आयुक्त निलय बुनकर ने शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने की इस परंपरा के लिए हिंदी भाषी फाउंडेशन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला होते हैं. शिक्षकों का सम्मान, देश के निर्माताओं का सम्मान है. विद्यार्थियों के जीवन में उनके योगदान को किसी भी प्रकार से मापा नहीं जा सकता. ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों को प्रोत्साहन देकर हिंदी भाषी फाउंडेशन ने समाज को अच्छा संदेश दिया है. यह सिलसिला लगातार चलता रहना चाहिए. वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने आदर्श पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. पुरस्कार समारोह की आयोजक संगीता संतोष सिंह एवं हिंदी भाषी फाउंडेशन के अध्यक्ष कांग्रेस नेता आनंद सिंह बंटी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी फाउंडेशन शिक्षा, समाजसेवा, आरोग्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए यूपी और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में काम कर रहा है. आनंद सिंह बंटी ने कहा कि यह पुरस्कार समाज में उल्लेखनीय योगदान दे रहे लोगों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने की एक कोशिश है. लोककल्याणकारी कार्यों के ऐसे उपक्रम आगे भी चलते रहेंगे.