बिबवेवाड़ी, 22 सितंबर (आ.प्र.) मां आशापुरा माता मंदिर में नवरात्रि उत्सव सोमवार (22 सितंबर) को सौ महिलाओं की एक विशेष ढोल मंडली द्वारा बड़े ही भक्ति भाव से बजाए गए ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के साथ शुरू हुआ. मंदिर में घटस्थापना ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय भंडारी और भारती भंडारी, चेतन भंडारी और लीना भंडारी, विमलाबाई भंडारी और भंडारी परिवार तथा आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकृष्ण मुरारी की उपस्थिति में की गई. देवी की आरती के दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में नवरात्रि उत्सव की व्यापक तैयारियां की हैं.
इस अवसर पर मां आशापुरा माता मंदिर को अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस वर्ष नवरात्रि उत्सव दस दिवसीय है और इसमें विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय भंडारी एवं चेतन भंडारी ने दी.
घटस्थापना पर सौ महिलाओं की विशेष ढोल मंडली ने ढोल और ताशा बजाया. इस वर्ष नवरात्रि उत्सव के दौरान अभिषेक, आरती, नवचंडी महायज्ञ, माता की चौकी, भजन, श्री सूक्त पाठ, कन्या पूजन, नवदुर्गा सम्मान पुरस्कार समारोह, श्री देवी सूक्त मंत्र सामूहिक पाठ, देवी सहस्त्रार्चन जैसे धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नवरात्रि उत्सव के अवसर पर मंगलवार, 23 सितंबर को रात्रि 8 बजे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 32 इंच का एलईडी टीवी, माइक्रोवेव और ब्लूटूथ स्पीकर दिया जाएगा.