अग्रसेन जयंती पर ‌‘अग्र सखी मंच‌’का म्यूजिकल तंबोला कार्यक्रम संपन्न

    23-Sep-2025
Total Views |

aaaaa

 पुणे, 22 सितंबर (आ.प्र.)


श्रम, सेवा और समरसता के प्रतीक अग्रसेन महाराज जी की जयंती के अवसर पर अग्र सखी मंच ने म्यूजिकल तंबोला कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. कार्यक्रम शनिवार 20 सितंबर को सदाशिव पेठ स्थित फड़के हॉल में संपन्न हुआ और इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा महिलाएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम की शुरूआत अग्रसेन महाराज जी की महाआरती से हुई. इसके बाद मनोरंजन हेतु तंबोला का आयोजन किया गया. इसमें विशेष बात यह थी कि तंबोला के खेल को बॉलीवुड गानों से जोड़ा गया, जिससे वातावरण और भी संगीतमय व मनोरंजक बन गया.



aaaaa


सभी उपस्थित सदस्यों व अतिथियों ने इस अनूठे संगम का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का सूत्र संचालन व गीत गायन स्वर लहरी म्यूजिकल्स की टीम निकिता गुप्ता, प्रतीक्षा गुप्ता और आकाश सोलंकी द्वारा किया गया, उनकी प्रस्तुतियों ने माहोल और ऊर्जावान बना दिया. साथ ही सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही कार्यक्रम में खेल में विजेता महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अग्र सखी मंच की रोहिणी अग्रवाल, सुनीता बंसल, अर्चना अग्रवाल एवं कमेटी के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. अग्र सखी मंच ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि परंपरा, संस्कृति और मनोरंजन का संगम समाज में एकता और सौहार्द्र की भावना को और प्रगाढ़ करता है.