शिवाजीनगर, 22 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) 1827 से गुणवत्ता और शुद्धता की विरासत को बरकरार रखे हुए चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स की ओर से निदेशक सिद्धार्थ अतुल शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सोमवार (22 सितंबर) को ‘सीएसजे सुवर्ण सफर' नाम से एक नए पहल की शुरुआत की घोषणा की. इसके बाद ‘सीएसजे सुवर्ण सफर' पहल का उद्घाटन चंदूकाका सराफ ज्वेल्स के निदेशक अतुल शहा और संगीता शहा की उपस्थिति में किया गया था. चंदूकाका सराफ ज्वेल्स की निदेशक स्वीटी बागी भी इस समय उपस्थित थी. यह पहल एक ज्वेलरी-ऑन-व्हील्स पहल जैसी होने हा दावा भी सिद्धार्थ शाह ने किया. इस मोबाइल शो रूम में सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों का उत्कृष्ट संग्रह होगा, जिसमें चंदूकाका सराफ ज्वेल्स के अनुभवी विशेषज्ञ ग्राहकों को उनकी खरीदारी में मार्गदर्शन करने के लिए उपलब्ध होंगे. ‘सीएसजे सुवर्ण सफर' यात्रा 22 सितंबर, 2025 से शुरू होगी और महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी. सिद्धार्थ शाह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उन ग्राहकों तक पहुंचना है जो पहले हमारे स्टोर पर नहीं आ पाए थे. इसके साथ जो ग्राहक आधुनिक डिजाइन, सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों की शानदार किस्मों का विशेष संग्रह अपने पास करना चाहते है उनके लिये यह सुनहरा मौका इस उपक्रम द्वारा उपलब्ध हो चुका है. इसके अलावा, चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स आगामी दशहरा और दिवाली के मौसम के दौरान अपने ग्राहकों के लिए एक भव्य त्यौहार ऑफर लांच कर रहा है, जो इस मोबाइल शोरूम में भी लागू होगा. ‘सीएसजे सुवर्ण सफर' पहल परंपरा, वेिशास और सुविधा का एक अनूठा मिश्रण है, जो ग्राहकों के दरवाजे पर ज्वेलरी की सुंदरता लाती है.
परंपरा और नवाचार का अद्वितीय अनुभव सीएसजे सुवर्ण सफर पहल हमारे ब्रांड की प्रतिबद्धता का विस्तार है जिसमें ग्राहकों को परंपरा और नवाचार को मिलाकर अद्वितीय अनुभव प्रदान किया जाता है. इसके अंतर्गत एक लक्जरी बस को पूरी तरह से सुसज्जित ज्वेलरी शोरूम में बदल दिया गया है, जिससे ग्राहक अपने आस-पड़ोसमें ही ज्वेलरी खरीदारी का आनंद ले सकते हैं. - सिद्धार्थ शहा, निदेशक, चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स