आईआईएम मुंबई का केंद्र अब पुणे में स्थापित करेंगे

केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल का प्रस्ताव संस्थान की डीन कमेटी व अकादमिक काउंसिल द्वारा मंजूर

    23-Sep-2025
Total Views |
 
 
murli
 
 
पुणे, 22 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे की शैक्षणिक पहचान में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है और शैक्षणिक नगरी पुणे में नया शैक्षणिक द्वार खुल रहा है. देश की प्रतिष्ठित प्रबंधन शिक्षण संस्था के रूप में जानी जाने वाली आईआईएम मुंबई का केंद्र अब पुणे में शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय नागरी उड्डयन एवं सहकार राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को संस्थान की डीन कमेटी और उसके बाद अकादमिक काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद यह निर्णय आधिकारिक हुआ है. आईआईएम मुंबई का केंद्र पुणे में स्थापित हो, इसके लिए केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने प्रस्ताव रखा था. उस पर निर्णय लेते हुए पुणे केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया गया है. पुणे केंद्र की स्थापना न केवल पुणे बल्कि महाराष्ट्र की शैक्षणिक और औद्योगिक परंपरा में भी एक ऐतिहासिक पड़ाव माना जा रहा है. पुणे देश का अग्रणी प्रौद्योगिकी और औद्योगिक केंद्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों का जाल, अत्याधुनिक अनुसंधान-विकास केंद्र, बढ़ती स्टार्टअप संस्कृति और ‌‘ऑक्सफोर्ड ऑफ द ईस्ट‌’ के रूप में मिली शैक्षणिक पहचान, इन सभी पृष्ठभूमियों में आईआईएम मुंबई का नया कैंपस शहर के लिए न केवल एक स्वाभाविक पूरक सिद्ध होगा बल्कि यहां के छात्रों के लिए वेिशस्तरीय प्रबंधन शिक्षा सीधे दहलीज तक लेकर आएगा. इस कैंपस के माध्यम से उद्यमिता को नया प्रोत्साहन मिलेगा, प्रबंधन कौशलों के उपयोग से नवीन विचारों का सफल व्यवसायों में रूपांतरण संभव होगा. यह पहल स्वावलंबी भारत की संकल्पना के अनुरूप है और विकसित भारत 2047 की राष्ट्रीय दृष्टि को मजबूती देने वाली ठहरेगी, ऐसा वेिशास व्यक्त किया जा रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि शैक्षणिक वर्ष 2026 से प्रस्तावित पुणे केंद्र में क्षमता-विकास कार्यक्रम तथा अल्पावधि कार्यकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जा सकें. यह महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. इससे आईआईएम मुंबई को ‌‘विकसित भारत 2047‌’ के लक्ष्य की दिशा में मूल्यवान योगदान देने का अवसर मिलेगा.
 
मुंबई-पुणे के बीच बनेगा ‌‘नॉलेज कॉरिडोर‌’
 
 
पुणे में आईआईएम मुंबई का केंद्र स्थापित होना गर्व की बात है. मुंबई आर्थिक राजधानी है और पुणे प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा का केंद्र है. इन दोनों शहरों के बीच बनने वाला ‌‘नॉलेज कॉरिडोर‌’ देश के औद्योगिक और शैक्षणिक क्षेत्र के लिए नई उपलब्धि साबित होगा. इस निर्णय से महाराष्ट्र को वेिशस्तरीय प्रबंधन शिक्षा की नई ऊर्जा मिलेगी और नई पीढ़ी के सामने अवसरों का विस्तृत क्षितिज खुलेगा. पुणे कई दशकों से देश का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र रहा है और अब यह प्रौद्योगिकी, उत्पादन और आईटी का सशक्त हब बनकर भी उभर रहा है. इन्हीं विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए आईआईएम मुंबई अपना नया कैंपस पुणे में स्थापित कर रहा है. =