सारसबाग के सामने श्री महालक्ष्मी मंदिरमें पारंपरिक पद्धति से हुई ‌‘घटस्थापना‌’

धार्मिक अनुष्ठानों और समारोहों में गणमान्य लोग होंगे शामिल समाज के सभी वर्गों को समाहित करने वाला नवरात्रि उत्सव

    23-Sep-2025
Total Views |

s1


 (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर द्वारा आयोजित सार्वजनिक नवरात्रि महोत्सव में सोमवार (22 सितंबर) को पारंपरिक घटस्थापना की गई. सभी धार्मिक कार्यक्रम सांगली संस्थान के राजा गोपाल राजे पटवर्धन और पद्मराजे गोपाल राजे पटवर्धन द्वारा किए गए. महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है. घटस्थापना में ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक और ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल शामिल हुए. मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, डॉ. तृप्ति अग्रवाल, भरत अग्रवाल, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर आदि उपस्थित रहे. इस वर्ष भी उत्सव के लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और देवी त्रिशक्ति महल में विराजमान हैं. धार्मिकता और सामाजिकता का संगम तथा समाज के सभी वर्गों को समाहित करने वाला सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महालक्ष्मी मंदिर में मनाया जा रहा है. इसके अलावा, मंदिर में श्री सूक्त अभिषेक, श्री विष्णु सहस्रनाम पाठ, महालक्ष्मी महायज्ञ, महाआरती जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. सभी धार्मिक कार्यक्रमों का पुरोहिती कार्य मिलिंद राहुरकर के मार्गदर्शन में चल रहा है.

s1



 सामूहिक श्री सूक्त पाठ का आयोजन

नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार (23 सितंबर) को सुबह 5 बजे सामूहिक श्री सूक्त पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शाम 5.30 बजे, डॉ. मंजरी भालेराव के हाथों और मूर्ति अभ्यासक डॉ. गो. बं. देगलुरकर की अध्यक्षता में लेखिका/कवयित्री सम्मान समारोह और डॉ. कल्याणी हार्डिकर की पुस्तक ‌‘जागर वेिशजननीचा‌’ का विमोचन होगा.