पुणे, 22 सितंबर (आ.प्र.) भारती विद्यापीठ, अभिमत विश्वविद्यालय पुणे के कॉलेज ऑफ फार्मसी के तीन शोधकर्ताओं का इस वर्ष स्टैनफोर्ड वेिशविद्यालय द्वारा प्रकाशित वैेिशक शीर्ष 2% शोधकर्ताओं की सूची में नाम शामिल हुआ है. प्राचार्य डॉ. आत्माराम पवार, उपप्राचार्य डॉ. वर्षा पोखरकर और डॉ. अमरजीतसिंह राजपूत वैेिशक सूची में शामिल हुए. स्टैनफोर्ड वेिशविद्यालय हर वर्ष दुनिया के श्रेष्ठ 2% वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित करता है, जिसे एल्सवियर प्रकाशन संस्थान के सहयोग से तैयार किया जाता है. इस सूची में 2 लाख से अधिक वैज्ञानिक शामिल हैं और इसमें उनके शोध आधारित प्रभाव, उद्धरण (Citations) और H-Index को ध्यान में रखा जाता है. जॉन इओनिडिस और उनके सहयोगियों द्वारा विकसित मानक पद्धति के अनुसार यह मूल्यांकन किया जाता है और स्कोप और डेटाबेस का आधार लिया जाता है. यह सूची शोधकर्ताओं के पूरे कैरियर के प्रभाव और एक वर्ष की कार्यकुशलता के आधार पर दो हिस्सों में प्रकाशित की जाती है. इसलिए इस सूची में शामिल होना एक महत्वपूर्ण सम्मान माना जाता है. इस उपलब्धि के लिए कुलपति डॉ. शिवाजीराव कदम, संस्थान के कार्यवाह डॉ. वेिशजीत कदम और कुलगुरु डॉ. विवेक सावजी ने शोधकर्ताओं को बधाई दी.