सिंहगढ़ रोड, 23 सितंबर (आ.प्र.) बीड़ जिले के विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति प्रेम जगाने और उनमें चिंतन व संवेदनशीलता का संचार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में, सरहद (पुणे), अर्हम फाउंडेशन और समिधा इंडिया फाउंडेशन जैसे संगठनों द्वारा ‘बीड़ पढ़ रहा है' नामक एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए पुणे के नागरिकों से पुस्तकें एकत्रित की गईं. पु. ल. देशपांडे उद्यान (सिंहगढ़ रोड) में पुस्तक संग्रह के लिए रविवार (21 सितंबर) को अवकाश के दिन चुना गया. पुणेवासियों से इसे भारी समर्थन मिला. ऐतिहासिक उपन्यास, आत्मकथाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें जैसे विभिन्न विषयों पर 2,000 से अधिक पठनीय पुस्तकें लोगों से एकत्रित की गईं. नागरिकों ने भी ‘बीड पढ़ रहा है' अभियान की शुभकामनाएं देते हुए सुझाव दिया कि पुणे के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की पुस्तक संग्रह गतिविधियां आयोजित की जाएं. पुस्तकें दान करने वाले प्रत्येक गणमान्य व्यक्ति का अर्हम के संस्थापक डॉ. शैलेश पगारिया, युवा उद्यमी और लेखक शरद तांदले और समिधा की पूरी टीम ने आभार व्यक्त किया. बताया गया कि अब से, यह पुस्तक संग्रह अभियान पुणे के विभिन्न हिस्सों में हर रविवार को जारी रहेगा.
पुस्तकें दान करने की अपील आयोजकों ने ‘बीड़ पढ़ रहा है' अभियान के लिए नई/पुरानी पठनीय पुस्तकें दान करने की अपील की है. इसके लिए आप 86686 07300 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यह अभियान अच्छी नागरिकता का संचार करने और युवा पीढ़ी को सकारात्मक जीवन मूल्यों की ओर मोड़ने के लिए शुरू किया गया है.