कात्रज, 23 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) शारदीय नवरात्रि उत्सव आरंभ हो गया है और सुखसागर नगर स्थित अंबा माता मंदिर में देवी की घटस्थापना भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई. इस वर्ष, सोमवार (22 सितंबर) को मंजू राजेश राठी और राजेश धनराज राठी द्वारा विधिवत घटस्थापना की गई. नवरात्रि उत्सव के दौरान, प्रतिदिन विभिन्न गणमान्य व्यक्ति देवी की आरती करते हैं. देवी के नव स्वरूप के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में भक्त दर्शन हेतु आ रहे हैं. मंदिर परिसर में भोंडला, भजन, प्रवचन और श्री सूक्त पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष उत्सव में 151 कन्याओं का कन्या पूजन और हलवा-पूरी प्रसाद का वितरण किया जाएगा. भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की गई है.पिछले 29 वर्षों में, देवी के आशीर्वाद से क्षेत्र में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं. मंदिर प्रबंधन का दायित्व मैनाबाई धनराज राठी के मार्गदर्शन में राठी परिवार द्वारा निभाया जा रहा है. महिलाओं और बच्चों को भोजन भी वितरित किया गया है. मंदिर अधिकारी मगराज राठी ने कहा, सुखसागर, कात्रज क्षेत्र में अम्बा माता मंदिर आस्था और भक्ति का केंद्र है. नवरात्रि उत्सव क्षेत्र में भक्ति का माहौल बनाता है.इस मंदिर की स्थापना 1993 में स्वर्गीय धनराज मालचंद राठी ने की थी. यहां हर साल नवरात्रि उत्सव के साथ-साथ महाशिवरात्रि, दत्त जयंती, हनुमान जयंती, जन्माष्टमी, श्रावण मास, दही हांडी जैसे धार्मिक उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाए जाते हैं. भक्तों के लिए आस्था का केंद्र यह मंदिर पूरे महाराष्ट्र में एक जागृति देवस्थान के रूप में प्रसिद्ध है.