अग्रवाल समाज पुणे द्वारा रविवार को होगा अग्रसेन जयंती उत्सव

डीपी रोड पर सिद्धी बैंक्वेट्स हॉल में शाम को कार्यक्रम का आयोजन : अग्रवाल समाज पुणे के अध्यक्ष ईश्वरचंद गोयल ने दी जानकारी

    25-Sep-2025
Total Views |
bdbdfb
शिवाजीनगर, 24 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अग्रवाल समाज (पुणे) द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती का मुख्य कार्यक्रम रविवार (28 सितंबर) को शाम 5 बजे से सिद्धि बैंक्वेट्स हॉल (म्हात्रे पुल, एरंडवणे) में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष प्रदीपजी मित्तल दिल्ली से पधार रहे हैं. साथ ही भारतीय जैन संघटना के फाउंडर माननीय शांतिलालजी मुथा विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे. संगठन की ओर से कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई है. अग्रवाल समाज (पुणे) द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार (22 सितंबर) को भगवान श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा को माल्यार्पण तथा उनकी आरती उतारी गई. यह कार्यक्रम अग्रवाल समाज (पूना) की पूर्ण कार्यकारिणी द्वारा सुबह 11 बजे एस. एस. अग्रवाल स्कूल (दत्तवाड़ी) में किया गया. अग्रवाल समाज (पुणे) के अध्यक्ष ईेशरचंद गोयल ने भगवान श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया, आरती की और उनसे प्रार्थना की कि समाज में सभी लोगों को सुख समृद्धि शांति और उन्नति मिले. इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष विजयकुमार अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल प्रिंस, सहसचिव मुकेश कनोडिया, कोषाध्यक्ष दीपक रामनिवास बंसल तथा अन्य सदस्यों में रतनलालजी गोयल, रमेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, इंद्रजीत अग्रवाल, विजय मित्तल और सुभाष अग्रवाल मौजूद थे. बताया गया कि रविवार को होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में अग्रवाल यूथ क्लब ( एवाईसी) द्वारा समाज के जिन व्यक्तियों ने अपनी विवाह के 50 वर्ष पूरे किए हैं ऐसे जोड़ों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में समाज के विविध क्षेत्रों में कार्य कर रहें पांच लोगों को अग्रसेन सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. अग्रवाल क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच और मधुमेह जांच का कैंप अग्रवाल स्कूल में सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित किया गया है. यह चेक-अप 28 सितंबर को एस. एस. हाईस्कूल (दत्तवाड़ी) में रहेगा. बताया गया कि ऊंचाई इस संस्था द्वारा एक विशेष प्रकार का मेडिकल बॉक्स (संजीवनी), जिसमें हार्ट अटैक जैसे बीमारी के लिए इमरजेंसी दवाई उपलब्ध होगी.  
 
समाज से जुड़ने हेतु संपर्क
समाज के सभी वर्गों से निवेदन है कि सभी अग्रवाल भाई बहन ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसका लाभ लें. समाज से जुड़ने के लिए अग्रवाल समाज पूना के नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे, द्वारका जालान (9822040631), संजय अग्रवाल प्रिंस (9822040265), दीपक बंसल (9209094001)
जॉब सपोर्ट का एक विशेष डेस्क
 समाज में काफी ऐसे लोग हैं, जिन्हें काम की जरूरत है, जो जॉब ढूंढ रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए अग्रवाल बिजनेस कनेक्ट द्वारा जॉब सपोर्ट का एक विशेष डेस्क कार्यक्रम स्थल पर रहेगा. यहां पर आकर वो लोग अपने बायोडाटा जमा करेंगे और उनके कार्य के आधार पर विभिन्न संस्थाओं, उद्योजकों, व्यापारी वर्गों में ऐसे लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
नाममात्र शुल्क में केवाईसी की सुविधा
अग्रवाल बिजनेस कनेक्ट ( एबीसी) द्वारा समाज में मौजूद सभी वर्गों के लिए नाम मात्र शुल्क में पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और इंश्योरेंस पॉलिसी इन डॉक्यूमेंट को सही करने के लिए (केवाईसी) एक विशेष टीम मुख्य कार्यक्रम स्थल सिद्धि बैंक्वेट पर रहेगी.