शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने समझौता महत्वपूर्ण : प्रो. ली क्यू-ताए

    25-Sep-2025
Total Views |
vsdvsd
पिंपरी, 24 सितंबर (आ.प्र.)

दक्षिण कोरिया के सोगांग यूनिवर्सिटी के अनुसंधान उपाध्यक्ष और उपनिदेशक, प्रो. ली क्यू-ताए ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन भारत और दक्षिण कोरिया के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. वैश्विक कोरियाई अध्ययन विभाग के डीन, प्रो. किम डोंग ताएक ने कहा कि यह समझौता संस्कृति-आधारित शिक्षा और शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए रास्ते खोलेगा. पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट (पीसीईटी), वडगांव मावल द्वारा संचालित पिंपरी चिंचवड़ यूनिवर्सिटी (पीसीयू) ने वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीसीयू परिसर में दक्षिण कोरिया के सोगांग यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस अवसर पर प्रो. किम डोंग ताएक, रणनीतिक सलाहकार यूजीन हान, दक्षिण कोरिया से स्टाराजिन, पीसीयू के कुलपति डॉ. गोविंद कुलकर्णी, प्रो-कुलपति डॉ. सुदीप थेपड़े और वरिष्ठ प्रोफेसर उपस्थित थे. पीसीयू के कुलपति डॉ. गोविंद कुलकर्णी ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच नए शोध और रिनोवेशन परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के सहयोग की आवश्यकता है.