बिबवेवाड़ी, 24 सितंबर (आ.प्र.) मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से गंगाधाम चौक के नजदीक आशापुरा माता मंदिर में नवरात्रि उत्सव जारी है. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मंगलवार (23 सितंबर) को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मंदिर में नवरात्रि उत्सव का यह नौवां वर्ष है और पहली बार भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में निधि खंडेलवाल को 32 इंच का एलईडी टीवी का प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि स्वप्निल बापट को माइक्रोवेव का द्वितीय पुरस्कार और दीप्ति शाह को ब्लूटूथ स्पीकर का तृतीय पुरस्कार मिला. मिष्टी कुचेरिया को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत किए. प्रतियोगियों ने अपने भाषण में नवरात्रि उत्सव के बारे में जानकारी दी. मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय भंडारी, चेतन भंडारी, श्याम खंडेलवाल, मंगेश कटारिया, अमोल कुचेरिया एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने इस वक्तृत्व प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका, महावीर जैन स्कूल की प्राचार्या डॉ. पल्लवी सोमण, सीए राधेश्याम अग्रवाल और जीतो एपेक्स की निदेशक प्रियंका परमार ने निभाई. गौरतलब है कि इस नवरात्रि महोत्सव के दौरान अभिषेक, आरती, नवचंडी महायज्ञ, माता की चौकी, भजन, श्री सूक्त पाठ, कन्या पूजन, नवदुर्गा सम्मान पुरस्कार समारोह, श्री देवी सूक्त मंत्र सामूहिक पाठ, देवी सहस्त्रार्चन आदि धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नवरात्रि उत्सव के अवसर पर आयु निर्माण हेल्थ फाउंडेशन ने शनिवार (27 सितंबर) को निः शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही, बुधवार (1 अक्टूबर) को शाम 7 बजे युवाओं की भागीदारी से नवरात्रि विशेष फ्लैश मॉब का आयोजन किया जाएगा.