छात्र-डॉक्टर संवेदनशील और जिरमेदार नागरिक भी बनें

सूर्यदत्त के संस्थापक प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया की राय : प्रायोगिक सूर्यदत्त धन्वंतरि अस्पताल का कार्यक्रम संपन्न

    25-Sep-2025
Total Views |
mhhg
 
बावधन, 24 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सूर्य त्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा सूर्यदत्त धन्वंतरि अस्पताल नामक एक पायलट अस्पताल की स्थापना की गई है, ताकि छात्रों को यह अनुभव हो सके कि एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल कैसे काम करता है. छात्रों ने यहां डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी बनकर चिकित्सा सेवाओं का अनुभव प्राप्त किया. सूर्यदत्त मल्टी डिसीप्लिनरी इंटिग्रेटेड कैम्पस अवधारणा के तहत यह अभिनव पहल सूर्यदत्त के बावधन कैंपस स्थित बंसी-रत्न सभागार में आयोजित की गई. यह गतिविधि सूर्यदत्तफ के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरड़िया और सुषमा चोरड़िया के मार्गदर्शन में तीन दिनों के लिए की गई. इसमें छात्रों को ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू, रेडियो डायग्नोसिस, मेडिकल जैसे विभिन्न विभागों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त हुआ. सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ फार्मेसी हेल्थकेयर एंड रिसर्च, पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड टेक्नोलॉजी और सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड ट्रैवल टूरिज्म इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल रहे. कार्यक्रम में सुबोध हॉस्पिटल के डॉ. कांतिलाल लोढ़ा, डॉ. सुजय लोढ़ा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मुनोत, शोशत अस्पताल से सोनल बिडवई, कृष्णा अस्पताल से प्रतिमा वर्तक, हेड नर्स उर्मीला शिरसाट, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मीनाक्षी पंडित, रिहैब एंड अक्वटीक थेरपिस्ट डॉ. गजानन भालेराव, डॉ. सुनील अंबुरे, डॉ. सीमा पाटिल, डॉ. स्वरूप पाटिल, डॉ. विजय राह्यकर, डॉ. तृप्ति बस्ते, डॉ. पार्थ अभ्यंकर, डॉ. स्वाति देशमुख को मसूर्यदत्त धन्वंतरी हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवॉर्डफ से सम्मानित किया गया. डॉ. श्रीधर शिरोडकर ने फिजियोथेरेपी, डॉ. सीमी रेठरेकर ने अस्पताल की अवधारणा, डॉ. सारिका झांबड ने फार्मेसी और डॉ. रसिका गुमास्ते ने आतिथ्य विभाग पर अपने विचार प्रस्तुत किए.  
 
सुविधायुक्त ‌‘सूर्यदत्त धन्वंतरि अस्पताल' जल्द ही खुलेगा
एक अत्याधुनिक और बहुसुि वधायुक्त सूर्यदत्त धन्वंतरि अस्पताल जल्द ही खुलने वाला है. इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, एलोपैथी जैसे सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे. इस अस्पताल का देश के प्रसिद्ध मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों के साथ टाई-अप है और छात्रों को विभिन्न विभागों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा. अगले एक वर्ष में छात्रों को एक मॉक हॉस्पिटल के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण का अनुभव प्रदान किया जाएगा. इसके बाद, लगभग दो वर्षों में, सूर्यदत्त स्वयं का आधुनिक ‌‘धन्वंतरि हॉस्पिटल' स्थापित करके समाज और छात्रों के लिए एक नया अध्याय शुरू करेगा. - प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, संस्थापक-अध्यक्ष, सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन