अजेय रहते हुए एशिया कप के फाइनल में भारत

    26-Sep-2025
Total Views |
 

cricket 
 
भारत ने बांग्लादेश काे 41 रनाें से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार काे खेले गए मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए.जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना पाई और ऑलआउट हाे गई. उनके लिए सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दाे-दाे विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की.भारत ने अजेय रहते हुए एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. सुपर-4 में अब भारत का एक मुकाबला बचा है जाे 26 सितंबर काे श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला फाइनल से पहले अभ्यास मैच हाेगा जिसमें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम अपनी फील्डिंग और गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी.
 
सुपर-4 की अंक तालिका में भारत चार अंक और 1.357 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है. वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है. भारतीय टीम ने जहां पहले 10 ओवराें में 96 रन बनाए ताे वहीं अगले 10 ओवर में 72 रन ही बना सके जिसमें अक्षर पटेल काे सैमसन से ऊपर भेजा. बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान ने हमेशा की तरह अपनी गति परिवर्तन वाली गेंदाें का अच्छा इस्तेमाल किया. लेकिन लेग स्पिनर रिशाद हुसैन काे गिल और शिवम दुबे का विकेट लेने का श्रेय दिया जाना चाहिए.भारत ने जब बल्लेबाजी शुरू की ताे पावरप्ले के पहले 3 ओवर इतने खास नहीं रहे, लेकिन चाैथे ओवर में गिल और अभिषेक ने बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद की गेंद पर एक-एक छक्का लगाकर 21 रन बटाेरे. अभिषेक ने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी टी-20 गेंदबाज मुस्तफिजुर की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़ा जाे भारतीय डगआउट के पास जाकर उछल गया. इस ओवर की समाप्ति पर पारी के 50 रन पूरे हुए और अभिषेक ने बैकवर्ड प्वाइंट पर तीसरा छक्का लगाया.