विमान सुरक्षा काे सीधे नियंत्रित करने वाले एयर ट्रैफिक कंट्राेल ऑफिसर (टीसीओ) की निगरानी अब और कड़ी व पारदर्शी बनाई जा रही है. यही तय करते हैं कि विमान कब उड़े, कितनी ऊंचाई पर जाए और कब लैंड करे. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने छह ड्राफ्ट तैयार किए हैं. इनका मकसद प्रशिक्षण संस्थाओं से लेकर ट्रेनर और एटीओ तक की गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है.यूनिट स्तर पर तीन माह में जांच हाेगी.एयर ऑपरेटर्स के सभी प्रशिक्षण रिकाॅर्ड डिजिटल हाेंगे. निरीक्षण सालाना की जगह त्रैमासिक हाेगा. सभी लीज एग्रीमेंट व मेंटेनेंस रिकाॅर्ड डिजिटल रूप में डीजीसीए काे साैंपे जाएंगे. मेडिकल इवैकुएशन, वीआईपी मूवमेंट व राहत जैसी उड़ानाें की अनुमति अब डिजिटल पाेर्टल से 12 घंटे में मिलेगी.