38 बड़े भारतीय बैंकाें का डेटा इंटरनेट पर लीक हाेने से सनसनी मच गई. साइबर सुरक्षा कंपनी ‘अपगार्ड’ ने चाैंकाने वाला सनसनीखेज दावा करते हुए कहा-लेन-देन के लाखाें रिकाॅर्ड लीक हुए हैं. एकाउंट हाेल्डर्स के नाम, खाता नंबर, ट्रांजे्नशन राशि का विवरण और पते जैसी गाेपनीय जानकारी भी उजागर हाेने से लाेगाें की चिंता बढ़ गई.3 लाख से ज्यादा लेन-देन के पीडीएफ दस्तावेज इंटरनेट पर लीक हुए हैं.मामला सामने आने पर ‘एनपीसीआई’ ने कहा-सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है. डेटा लीक हाेने की बात गलत और बेबुनियाद है. यह डेटा एक असुरक्षित अमेजन ड3 क्लाउड सर्वर से लीक हुआ.लीक डेटा में खाताधारकाें के नाम, बैंक अकाउंट नंबर, ट्रांजैक्शन राशि और संपर्क जानकारी जैसी संवेदनशील जानकारियां शामिल थीं. साइबर सुरक्षा कंपनी अपगाॅर्ड ने यह दावा किया है. साइबर सुरक्षा कंपनी अपगाॅर्ड ने अगस्त के अंत में इस डेटा लीक का पता लगाया. रिसर्चर्स के अनुसार लीक डेटा में भारतीय ग्राहकाें के बैंक ट्रांसफर रिकाॅर्ड शामिल थे. इन फाइलाें में से ज्यादातर एनसीएच (नेशनल ऑटाेमेटेड क्लियरिंग हाउस) से जुड़ी थीं.