लद्दाख के साेशल एक्टिविस्ट साेनम वांगचुक काे पुलिस ने गिरफ्तार किया

    27-Sep-2025
Total Views |
 

ladakh 
 
लद्दाख के साेशल एक्टिविस्ट साेनम वांगचुक काे शुक्रवार काे अरेस्ट कर लिया गया. सरकार ने वांगचुक पर लेह में दाे दिन पहले हुई हिंसा का जिम्मेदार माना था.हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी गिरफ्तारी किस मामले में हुई है.वांगचुक की अरेस्टिंग के बाद लेह में इंटरनेटबंद कर दिया गया है. लेह में 24 सितंबर काे हुई हिंसा के बाद से लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है. स्कूल-काॅलेज शनिवार तक बंद हैं. लेह में पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग काे लेकर प्रदर्शन के दाैरान हिंसा भड़की थी.
 
इसमें 4 युवाओं की माैत हुई थी. 80 घायल हाे गए थे. इनमें 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं. अब तक 60 आराेपी गिरफ्तार किए गए हैं.
गृह मंत्रालय ने वांगचुक की एक संस्था स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है. विदेशी अनुदान या दान के लिए एनजीओ काे विदेशी अशंदान (विनियमन) एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. जिसमें पाया गया कि संस्था ने फंडिंग का गलत इस्तेमाल किया. सीबीआई ने वांगचुक की एक और एनजीओ हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्स लद्दाख के खिलाफ भी विदेशी फंडिंग मामले में भी जांच शुरू कर दी है.