आपदाग्रस्त किसानाें काे हर संभव सहायता देंगे

    27-Sep-2025
Total Views |
 

PM 
 
महाराष्ट्र के आपदाग्रस्त किसानाें काे हर संभव मदद देंगे. दिल्ली में प्रधानमंत्री माेदी के साथ एक घंटे की मुलाकात के बाद पीएम द्वारा दिए आश्वासन की जानकारी सीएम फडणवीस ने दी.सीएम ने बताया कि हमने एनडीआरएफ के माध्यम से किसानाें काे पर्याप्त सहायता की मांग की है. इसके लिए केंद्र काे प्रस्ताव दिया जाएगा लेकिन एक बार प्रस्ताव भेजने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता.इसलिए नुकसान का पूरा आकलन करने के बाद ही प्रस्ताव भेजा जाएगा.अभी बाढ की स्थिती के कारण पीएम महाराष्ट्र के दाैरे पर नहीं आ रहे है.आगामी 8 व 9 अ्नटूबर काे पीएम राज्य के दाैरे पर आएंगे.राज्य में बाढ़ की स्थिति काे देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मुलाकात कर केंद्र सरकार से बाढ़ पीड़िताें काे पर्याप्त सहायता मुहैया कराने की मांग की.
 
मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस मुलाकात के दाैरान प्रधानमंत्री ने उन्हें पर्याप्त सहायता का आश्वासन दिया है.उन्हाेंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा.इस संबंध में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि दाेनाें उपमुख्यमंत्रियाें की ओर से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे एक बयान दिया है. इसमें हमने राज्य में बाढ़ पीड़िताें के लिए एनडीआरएफ के माध्यम से पर्याप्त सहायता की मांग की है. उन्हाेंने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और जल्द से जल्द एक प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. इस संबंध में एक रिपाेर्ट तैयार करने का काम चल रहा है. इस रिपाेर्ट काे भेजने के बाद, इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता है. इसलिए, मुख्यमंत्री ने कहा है कि नुकसान का पूरा आकलन हाेने के बाद ही ऐसा काेई प्रस्ताव भेजा जाएगा. हम अभी नुकसान का पूरा जायजा ले रहे हैं.