बरेली में ’आई लव माेहम्मद’ माेर्चे पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

    27-Sep-2025
Total Views |
 

Police 
 
बरेली (यूपी) में बीते शुक्रवार दाेपहर की नमाज के बाद माैलाना ताैकीर रजा खान के नेतृत्व में इस्लामिया ग्राउंड पर जुटी भीड़ ने ’आई लव माेहम्मद’ के नारे लगाते हुए जाेरदार प्रदर्शन किया. देखते ही देखते हालात बेकाबू हाेने लगे. पुलिस-प्रशासन ने माेर्चा संभाला. प्रदर्शनकारियाें और पुलिस के बीच हुई तनातनी ने पूरे शहर काे दहशत में डाल दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयाेग किया. जिससे भीड़ तितर- बितर हुई.माैलाना ताैकीर रजा खान ने ज्ञापन साैंपने का ऐलान किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में लाेग शुक्रवार दाेपहर से स्थानीय इस्लामिया काॅलेज ग्राउंड पर इकट्ठा हुए. शुरुआत में प्रदर्शन शांतिपूर्ण दिखा, लेकिन अचानक माहाैल गरमा गया.नारेबाजी और धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने जब भीड़ काे काबू में करने की काेशिश की ताे हालात और बिगड़ गए.
हालात नियंत्रण से बाहर हाेते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठियां बरसते ही भगदड़ मच गई और लाेग इधर-उधर भागने लगे.