गुलटेकड़ी, 26 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) वरिष्ठ व्यापारी राजेंद्र बाठिया तीसरी बार राज्य के अग्रणी और प्रतिष्ठित भुसार बाजार व्यापारियों के दि पूना मर्चेंट्स चेंबर के अध्यक्ष चुने गए हैं. वहीं अजीत बोरा उपाध्यक्ष, ईेशर नहार सचिव और आशीष दुगड़ संयुक्त सचिव पद पर एक बार फिर से निर्वाचित हुए हैं. सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए हैं. पूना मर्चेंट्स चेंबर का द्विवार्षिक चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ. इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार (25 सितंबर) को हुई. इस बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष रायकुमार नहार ने नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. बताया गया कि महिपाल सिंह राजपुरोहित, प्रकाश नहार, संदीप शाह, सुहास दोशी को कार्यकारी मंडल में अनुमोदित सदस्य नियुक्त किया गया है, जबकि हरिराम चौधरी, मुकेश छाजेड़, मुकेश शाह, आशीष नाहर को आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है. चेंबर द्वारा वाणिज्य वेिश समिति, वांधा निवाडा समिति, समन्वय समिति, महिला श्रमिक कल्याण योजना समिति, और खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्य समिति जैसी समितियों का भी गठन किया गया है. इस वर्ष पहली बार कृषि विपणन एवं सरकारी कार्य समिति का गठन किया गया है. नवीन गोयल को इसका समन्वयक चुना गया है. इस समिति में पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चोरबेले, दिनेश मेहता और सभी पदाधिकारी शामिल हैं, ऐसी जानकारी निवर्तमान अध्यक्ष रायकुमार नहार ने दी.
कार्यकारी मंडल का संकल्प मार्केटयार्ड में व्यापार की वृद्धि हेतु, राज्य सरकार से बातचीत करके कानून में बदलाव करवाकर पारंपरिक व्यापार को बनाए रखने का प्रयास. सर्वप्रथम, पूना मर्चेंट्स चेंबर रिलीफ फंड के माध्यम से महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित नागरिकों को योजनाबद्ध सहायता प्रदान करने का प्रयास. मार्केट कमेटी के साथ चर्चा करके मार्केटयार्ड में सफाई और सुविधाएं बढ़ाने की योजना बनाने का प्रयास किया जाएगा.