सत्यम ज्वेलर्स द्वारा दशहरा-दीपावली पर महाऑफर

गुणवत्ता, वेिशास और आकर्षक डिजाइनों से बना लोकप्रिय ब्रांड ग्राहकों के जीवन में रिश्तों की सुनहरी चमक भरने के लिए प्रसिद्ध

    27-Sep-2025
Total Views |
 
fdfsde
 
नगड़ी, 26 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

दशहरा हो या दीपावली, हर त्यौहार पर नए गहनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. नया गहना सिर्फ एक अलंकार नहीं होता, बल्कि उसके पीछे होती है घर की समृद्धि की कामना, रिश्तों में अपनापन बढ़ाने की भावना और आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोकर रखा गया एक अनमोल ख़जाना. सत्यम ज्वेलर्स के गहने ऐसे हर पल को और भी ख़ास और अविस्मरणीय बना देते हैं. दीपावली का त्यौहार केवल मिठाई, घर की सजावट और दीपों की रोशनी भर नहीं है; यह परिवार के साथ आनंद बांटने का, परंपराओं को नया जीवन देने का और रिश्तों में ताजगी व उत्साह भरने का समय होता है. भारतीय संस्कृति में दशहरा और दीपावली का विशेष महत्व है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. वहीं दीपावली घर-घर में रोशनी, समृद्धि और खुशियां लेकर आती है. इन्हीं भावनाओं को सम्मान देते हुए, सत्यम ज्वेलर्स हमेशा से अपने ग्राहकों के जीवन में रिश्तों की सुनहरे चमक भरते आए हैं. ग्राहकों के खास पलों को और भी यादगार बनाना और उन्हें सुनहरी क्षणों में बदल देना, यही उनकी विशेषता और परंपरा है. पिछले कई दशकों से सत्यम ज्वेलर्स ने सोना-चांदी के व्यापार जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. गुणवत्ता, वेिशास और आकर्षक डिजाइनों की बदौलत आज सत्यम ज्वेलर्स सिर्फ एक लोकप्रिय ब्रांड ही नहीं बल्कि हर पीढ़ी की पहली पसंद बन चुका हैं. दादा-दादी, माता- पिता और बच्चों से लेकर नाती-पोतों तक हर जीवन-यात्रा के अहम पड़ाव पर सत्यम ज्वेलर्स की उपस्थिति नजर आती है..ग्राहकों से उनका यह रिश्ता सिर्फ लेन-देन पर आधारित नहीं, बल्कि यह संस्कृति, परंपरा और स्नेह से बुना गया है, यही कारण है कि दशहरा-दीपावली जैसे पर्वों पर सत्यम ज्वेलर्स की दुकान पर आकर खरीदारी करना, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के लोगों के लिए एक परंपरा बन चुका है.  
 
खरीदारी का महा-आनंद उठाने की अपील

निदेशकों ने ग्राहकों से अपील की है कि सोने- चांदी की खरीदारी का आनंद लीजिए सिर्फ सत्यम ज्वेलर्स के साथ और पाइए इन महा-ऑफर्स का लाभ. सत्यम ज्वेलर्स की निगड़ी, कृष्णानगर और चाकण शाखाओं में आज ही पधारकर खरीदारी का महा-आनंद उठाएं. इस दशहरा-दीपावली पर अपने घर की खुशियों, समृद्धि और सुंदरता को और भी जगमगाइए. सत्यम ज्वेलर्स द्वारा त्यौहार की खरीदारी महा-खुशियों की और महा-उत्सव की बनाने के लिए विशेष ऑफर्स घोषित की हैं.
 
हीरे के वजन के 250% सोने का गिरट वाउचर मुफ्त
 हीरे के गहनों की खरीद पर - हीरे के वजन के 250% सोने का गिरट वाउचर बिल्कुल मुफ्त. सोने के गहनों की खरीद पर सोने के वजन के 250% चांदी का गिरट वाउचर बिल्कुल मुफ्त.