सारसबाग, 27 सितंबर (आ.प्र.) या देवी सर्वभूतेषु, शक्तिरुपेण संस्थिता... नमस्तयै नमस्तयै नमो नम:... के मंगलमय मंत्रोच्चारण के साथ श्री महालक्ष्मी मंदिर परिसर गूंज उठा. देवी के नाम का जाप करते हुए, देवी स्वरूपा नन्हीं कन्याओं का यहां पूजन किया गया. उस समय, प्रत्येक बालिका के चेहरे पर अलग ही खुशी थी. कन्याओं के पूजन के दौरान, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भी कन्याओं के चरण वंदन किए, मंगल अनुष्ठान किए और उन्हें उपहार प्रदान किए. यह कार्यक्रम सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव के अवसर पर श्री महालक्ष्मी मंदिर की ओर से आयोजित किया गया था. हुजुरपागा और रेणुका स्वरूप विद्यालयों की 125 कन्याओं का पूजन करते हुए उन पर सुगंधित इत्र छिड़ककर चरणों का पूजन किया गया. इस अवसर पर अभिनेत्री अेिशनी कुलकर्णी, मंदिर की मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी डॉ. तृप्ति अग्रवाल, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर आदि उपस्थित थे. कन्यापूजन के बाद, ट्रस्ट की ओर से सभी कन्याओं को अल्पोपहार और उपहार भी दिए गए. इस कार्यक्रम के अवसर पर कई छात्राएं पहली बार मंदिर आई थीं. उपस्थित सभी लोगों द्वारा देवी की आरती की गई. अमिता अग्रवाल ने कहा कि मां के विभिन्न रूप हैं जो बल, बुद्धि और धन प्रदान करती हैं. कन्या देवी का रूप है. लड़कियों को हर क्षेत्र में साहस के साथ काम करना चाहिए. उन्हें बहुत कुछ सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. तभी देवी प्रसन्न होंगी.