येरवडा में श्री अग्रसेन जयंती कार्यक्रम संपन्न

अग्रवाल समाज फेडरेशन के कार्यक्रम में सभी समाजों के अध्यक्ष और गणमान्य रहे उपस्थित

    28-Sep-2025
Total Views |
 
vdsvfd 
येरवड़ा, 27 सितंबर (आ.प्र.)

अग्रवाल समाज फेडरेशन द्वारा येरवड़ा स्थित अन्नाभाऊ साठे संस्कृतिक भवन में श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंग महाराज अग्रसेन जी की महाआरती से हुई. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत हुई, इसमें संदीप पंचवडकर का तंबोला विशेष आकर्षण रहा. कार्यक्रम का सूत्र संचालन कृष्णलाल बंसल व महिला अध्यक्षा नीता अग्रवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पिंपरी-चिंचवड़ संघ चालक विनोद सूरजभान बंसल, फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, अग्रवाल समाज फेडरेशन के उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल, सचिव सीए कृष्णलाल बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम पातीराम गोयल और सहसचिव नितिन अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोर कमेटी सदस्य नंदलाल गुप्ता, एमबी अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्षा नीता चंद्रशेखर अग्रवाल, गोल्डन क्लब के अध्यक्ष जयकिशन गोयल, यूथ विंग के अध्यक्ष विकास गर्ग, प्रसिद्ध हास्य कवि द्वारका जालान, मुकेश कनोडिया, संजय प्रिंस, लायन राजेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल बिग बॉस, प्रवीण गर्ग, सतीश पूरनचंद, शिवसेना शहर संगठक आनंद गोयल, चिंचवड़ समाज महिला मंडल से हेमलता, रविवार पेठ से भारती, विश्रांतवाड़ी से सुनीता मित्तल एवं एड. आनंद अग्रवाल, येरवड़ा समाज के अनिल गोयल, रमेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रसिद्ध समाजसेवी अंजू पवन सराफ, विनोद मित्तल, संजय प्रिंस, तथा पुणे के सभी समाजों के अध्यक्ष और व्यवसायी, उद्योगपति, बिल्डर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. समारोह में फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज अब हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और नए-नए क्षेत्रों में अपने आयाम स्थापित कर रहा है, जो बेहद गर्व की बात है. समारोह में आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने महिला समिति उपाध्यक्षा मीना गोयल, उषा तुलस्यान, लक्ष्मी बंसल, मीनाक्षी गोयल, अेिशनी अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.  
समाज के प्रति स्वयं बोध होना जरूरी : विनोद सूरजभान बंसल
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पिंपरी-चिंचवड़ संघचालक विनोद सूरजभान बंसल ने कहा कि वर्तमान में समाज में लोग जिस प्रकार की जीवनशैली जी रहे हैं, उससे स्वास्थ्य के प्रति धीरे-धीरे गंभीर खतरा पैदा होता जा रहा है. हम सभी को अपने प्रति, राष्ट्र के प्रति और समाज के प्रति स्वयं बोध होना बहुत आवश्यक है.