मुंबई, 2 सितंबर (वि.प्र.) पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने मुंबई स्थित पश्चिम रेलवे मुख्यालय में 6 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया. इन कर्मचारियों ने जून और जुलाई 2025 के दौरान अपनी ड्यूटी के प्रति अत्यधिक सतर्कता दिखाते हुए कई संभावित दुर्घटनाओं को टाल दिया और सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित किया. पुरस्कार प्राप्त करने वाले इन 6 कर्मचारियों में से दो-दो कर्मचारी अहमदाबाद और वडोदरा मंडल से थे, जबकि एक-एक कर्मचारी मुंबई सेंट्रल और भावनगर मंडल से थे. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने इन कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सभी अपने काम के प्रति समर्पित हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. इन कर्मचारियों ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से ब्रेक बाइंडिंग या हॉट व्हील एक्सल जैसी समस्याओं का पता लगाया, आपातकालीन ब्रेक लगाकर अप्रिय घटना को रोका, और मानव जीवन की रक्षा की. महाप्रबंधक ने कहा कि पश्चिम रेलवे को इन सभी कर्मचारियों पर गर्व है, जिन्होंने अपनी अटूट प्रतिबद्धता और उत्साह से सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.