पंजाब की सन्नाैर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हाे गए हैं. मंगलवार सुबह उन्हें हरियाणा के करनाल के डाबरी गांव से हिरासत में लिया था. पुलिस उन्हें पटियाला के रास्ते पंजाब के थाने ले जा रही थी, जहां रास्ते में पठानमाजरा और उनके साथियाें ने पुलिसकर्मियाें पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की काेशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हाे गया.पठानमाजरा और उनके साथी एक स्काॅर्पियाे और एक फाॅर्च्यूनर में फरार हाे गए. इनमें से पुलिस ने फाॅर्च्यूनर समेत एक युवक काे पकड़ लिया है.
फाॅर्च्यूनर से 3 पिस्टल मिली हैं. पुलिस टीम स्काॅर्पियाे में फरार विधायक का पीछा कर रही है. हिरासत में लेने सेपहले पठानमाजरा ने एक वीडियाे जारी कर कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है. दिल्ली की आप टीम पंजाब पर हावी हाेने की काेशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है.पठानमाजरा पर 2022 में उनकी दूसरी पत्नी ने पहली शादी छिपाने और मारपीट का आराेप लगाया था. इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियाे के वायरल हाेने के बाद भी वे सुर्खियाें में रहे थे.