पुणे, 2 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा द्वारा संचालित एस.एम.जोशी हिंदी माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेशोत्सव का बडी धूमधाम से नियोजन किया है. विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री गौतम द्वारा भगवान गणेश की प्राणप्रतिष्ठा की गई. साथ ही विशेष बात यह है कि इको फ्रेंडली पहल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष गणेशोत्सव की सजावट पर्यावरणपरक तरीके से तथा शाडू की मिट्टी से बनी हुई मूर्ति विराजमान की गई. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों के लिए रंगोली, मेहेंदी, चित्रकला जैसी विभिन्न स्पर्धा का आयोजन किया गया है. प्राणप्रतिष्ठा के दौरान विद्यालय की समन्वय लक्ष्मी गिडवाणी, भूतपूर्व छात्र तथा प्रसिद्ध व्यापारी राजेंद्र बाठिया और उनका परिवार तथा संस्था सचिव गलंगे उपस्थित थे. इस दौरान भूतपूर्व छात्र तथा प्रसिद्ध व्यापारी राजेंद्र बाठिया का सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे जीवन में सफलता के पीछे विद्यालय की दी हुई सीख और यहां से मिले. अनुशासन का महत्वपूर्ण योगदान हैं. इस गणेशोत्सव के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री गौतम, पर्यवेक्षक गायकवाड़, गणपति मंडल के अध्यक्ष दुर्गाडे तथा सभी अध्यापक, विद्यार्थियों एवं कार्यालयीन कर्मचारीयों का महत्वपूर्ण योगदान है.