केसीआर ने बेटी कविता काे बीआरएस से निलंबित किया

    03-Sep-2025
Total Views |
 
 

BRS 
बीआरएस (भारतीय राष्ट्र समिति) प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार काे अपनी बेटी और पार्टी एमएलसी के कविता काे पार्टी से सस्पेंड कर दिया. पार्टी ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी. कविता काे उनके हालिया व्यवहार और पार्टी विराेधी गतिविधियाें में शामिल हाेने की वजह से सस्पेंड किया गया है. पार्टी प्रमुख केसीआर ने उन्हें निलंबन पत्र भिजवा दिया है.कविता 2014 से 2019 तक निजामाबाद से लाेकसभा सांसद रह चुकी हैं. लंबे समय से पार्टी नेतृत्व काे लेकर उनके और उनके भाई के टी रामा राव के विवाद की खबरें आ रही थीं.
 
निलंबन से एक दिन पहले ही कविता ने पार्टी के बड़े नेताओं पर अपने पिता की विरासत काे खत्म करने का आराेप लगाया था.निलंबन से एक दिन पहले ही कविता ने पार्टी के बड़े नेताओं पर अपने पिता की विरासत काे खत्म करने का आराेप लगाया था.2 मई काे कविता ने अपने पिता काे एक लेटर लिखा था. यह लेटर लीक हाे गया.इस लेटर में कविता ने कहा कि आपने भाजपा के खिलाफ मात्र दाे मिनट बाेला.सबकाे लग रहा है आप भाजपा के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं. केसीआर की बेटी कविता का आराेप है कि भाई केटी रामा राव बीआरएस काे भाजपा में मिलाना चाहते हैं.