बाराबंकी में एलएलबी छात्राें पर लाठीचार्ज से तनाव

    03-Sep-2025
Total Views |
 

charge 
 
बाराबंकी में मंगलवार काे एलएलबी छात्राें पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज से कैंपस में भारी तनाव है. इस लाठीचार्ज में करीब 24 छात्र गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं. बता दें कि मान्यता न हाेने के बाद भी कक्षाएं चलाने का आराेप है. गुस्साए छात्राें ने पुलिस चाैकी पर हमला बाेला.ताेड़फाेड़ की, कले्नटर ऑफिस के सामने भी प्रदर्शन किया. वहीं सीएम याेगी ने लाठीचार्ज पर नाराजगी जतायी है. चाैकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियाें के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए.बाराबंकी में रामस्वरूप मेमाेरियल यूनिवर्सिटी में एलएलबी छात्राें काे दाैड़ाकर पीटने का मामला सीएम याेगी तक पहुंच गया है. इसके बाद प्रशासन ने सीओ सिटी हर्षित चाैहान काे सस्पेंड कर दिया. नगर काेतवाली प्रभारी आरके राणा और गदिया चाैकी के सभी पुलिसकर्मियाें काे लाइन हाजिर कर दिया गया.
 
सरकार ने आईजी अयाेध्या प्रवीण कुमार काे मामले की जांच साैंपी है.अयाेध्या कमिश्नर काे यूनिवर्सिटी की वैधता की जांच के आदेश दिए हैं. इधर, छात्राओं की पिटाई से नाराज एबीवीपी छात्राें ने विधानसभा का घेराव किया. जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने छात्राें काे हटाने की काेशिश की ताे वे सड़क पर बैठ गए.इसके बाद पुलिस ने टांगकर उन्हें वैन में भरा और इकाे गार्डन ले गई. इसके अलावा छात्राें ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के बाहर भी प्रदर्शन किया. इस दाैरान छात्र पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए. छात्र यूनिवर्सिटी से विधानसभा तक पैदल मार्च निकालने वाले थे, लेकिन पुलिसवालाें पर एक्शन के बाद पैदल मार्च काे स्थगित कर दिया. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद माैर्य ने पुलिस कार्रवाई काे एकतरफा बताया. उन्हाेंने सीओ सिटी और गदिया चाैकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी.