लुल्लानगर, 2 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे के गणेश पेठ में कस्तूरी चौक स्थित एक वेिशसनीय स्वर्णपेढ़ी एच. पी. ज्वेलर्स ने पुणेवासियों के दिलों में एक स्वर्णिम स्थान बना लिया है. पिछले 57 वर्षों से पुणेवासियों का दिल जीत रहे एच. पी. ज्वेलर्स के दूसरे शोरूम का उद्घाटन जीतो एपेक्स के अध्यक्ष विजय भंडारी के हाथों लुल्लानगर में धूमधाम से किया गया.
इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ पूरा सोनी परिवार और एच. पी. ज्वेलर्स के राजेश सोनी, अजय सोनी, भूमिक सोनी और भावेश सोनी सहित ग्राहक उपस्थित थे. एच. पी. ज्वेलर्स का यह दूसरा शो रुम लुल्लानगर क्षेत्र में माणिकचंद मलाबार के एवेन्यू में पूर्वी क्षेत्र के पुणेकरों की सेवा के लिए सुसज्जित है, जहां कई तरह के नए डिजाइन उपलब्ध हैं. एच. पी. ज्वेलर्स एक स्वर्णिम परंपरा है जो अपनी आकर्षक कारीगरी के लिए पूरे पुणे में प्रसिद्ध है और ग्राहकों को इस नए शोरूम में भी वही विरासत देखने को मिलेगी.
एच. पी. ज्वेलर्स की एक और खासियत त्यौहारों के मौके पर दिए जाने वाले आकर्षक ऑफर हैं. इस ऑफर में, ग्राहकों को आभूषणों की खरीद पर सोने- चांदी से बने कई घरेलू उत्पाद इनाम के तौर पर दिए जाते हैं. इसलिए, आगामी त्यौहारों के दौरान, एच. पी. ज्वेलर्स के निदेशक सोनी बंधु ने एच. पी. ज्वेलर्स के लुल्लानगर शोरूम में आकर विभिन्न प्रकार के आभूषण खरीदने की अपील की है.
आधुनिकता और परंपरा का संगम
एच. पी. ज्वेलर्स ने शुद्धता, वेिशास और नवीनता जैसी अपनी विशेषताओं के कारण अपना अलग ग्राहक आधार बनाया है. खास बात यह है कि कई ग्राहकों की अगली पीढ़ी भी यहां आभूषण खरीदने आती है. एच. पी. ज्वेलर्स का यह नया शोरूम भी शानदार है और यहां ग्राहकों को उनके पसंदीदा आभूषण जशर मिलेंगे. खासकर यहां ग्राहकों को आधुनिकता और परंपरा का संगम देखने को मिलेगा