एलआईसी द्वारा 36% वृद्धि हासिल

सबसे तेजी से बढ़ते भारतीय ब्रांड के रूप में उभरा ः 69वीं वर्षगांठ पर गौरवपूर्ण जश्न मनाया

    03-Sep-2025
Total Views |
 
 
lic
 
 
 
मुंबई, 2 सितंबर (आ. प्र.)

भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी और वित्तीय समूह एलआईसी ने 36% की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल कर सबसे तेजी से बढ़ते भारतीय ब्रांड के रूप में पहचान बनाई है, ने 1 सितंबर 2025 को अपनी 69वीं वर्षगांठ का गौरवपूर्ण जश्न मनाया. यह उपलब्धि टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत, एलआईसी पर ग्राहकों द्वारा जताए गए असीम वेिशास और एक मजबूत प्रणाली का प्रमाण है, जिसने उत्कृष्टता, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के लिए निरंतर प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. 69 वर्षों के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंचते हुए एलआईसी ने विकास, नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया है. यह जानकारी एलआयसी के सीईओ तथा एमडी आर दोराय स्वामी ने दी. बीमा क्षेत्र में दो दशकों से अधिक समय से उदारीकरण के बावजूद, एलआईसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में पॉलिसियों में 65.83% और प्रथम वर्ष प्रीमियम आय में 57.05% बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है. कुल AUM 6.45% बढ़कर 54.52 लाख करोड़ हो गया.

भारतीय जीवन बीमा निगम के पास आज 35 व्यक्तिगत उत्पाद, 12 समूह उत्पाद, 7 व्यक्तिगत राइडर्स और 1 समूह राइडर का व्यापक पोर्टफोलियो है, जो समाज के हर वर्ग की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. इनमें एंडोमेंट इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, चाइल्ड इंश्योरेंस, एन्युइटी प्लान, ग्रुप इंश्योरेंस, माइक्रो इंश्योरेंस, हेल्थ और यूनिट लिंक्ड उत्पाद शामिल ह्‌ैं‍. ये योजनाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध हैं.

सामुदायिक सेवा में योगदान सामाजिक दायित्व के तहत, वर्ष 2006 में स्थापित एलआईसी का स्वर्ण जयंती फाउंडेशन (जीजेएफ) अब तक 926 परियोजनाओं में 283 करोड़ रुपये और 30,835 छात्रवृत्तियों के माध्यम से 80.62 करोड़ रुपये वितरित कर चुका है. डिजिटल बदलाव की दिशा में अग्रसर वित्तीय वर्ष 2024-25 में एलआईसी ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाया है. एलआईसी के ग्राहक पोर्टल और डिजिटल मोबाइल ऐप के 2.40 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता ह्‌ैं‍. एलआईसी ने डिजिटल एनआरआई ऐप लांच किया है, साथ ही क्यूआर-आधारित संग्रह, व्हाट्सएप-सक्षम भुगतान और अलर्ट लिंक जैसी सेवाएँ भी शुरू की हैं. एलआईसी ने एलआईसी मित्र 2.0 के माध्यम से अपनी एआई क्षमताओं का विस्तार किया है. यह बहुभाषी, संवादी चैटबॉट अब दस भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.