पुणे, 2 सितंबर (आ.प्र.) सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय (एएफएमसी), के डीन एवं उप कमांडेंट का पदभार मेजर जनरल अतुल सेठ ने सोमवार (1 सितंबर ) को ग्रहण किया. एएफएमसी के पूर्व छात्र, मेजर जनरल अतुल सेठ को 1992 में भारतीय सशस्त्र बलों में कमीशन प्राप्त हुआ था. उन्होंने अपने संस्थान से प्रसूति एवं स्त्री रोग में एमडी की उपाधि प्राप्त की है और मिनिमल एक्सेस सर्जरी तथा यूरोगायनेकोलॉजी में उनकी विशेष रुचि है. वे राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, नई दिल्ली के भी पूर्व छात्र हैं, जहां से उन्होंने रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में एम.फिल. की उपाधि प्राप्त की. मेजर जनरल सेठ को नैदानिक देखभाल, चिकित्सा अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा प्रशासन में व्यापक अनुभव है. उन्होंने भारतीय सेना के विभिन्न प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में सेवा की है और एएफएमसी में प्रोफेसर और यूनिट हेड (प्रसूति एवं स्त्री रोग) तथा आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल), नई दिल्ली में विभागाध्यक्ष एवं सलाहकार (प्रसूति एवं स्त्री रोग) सहित प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है. अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कई राष्ट्रीय सम्मेलनों के आयोजन अध्यक्ष और सचिव के रूप में उनकी भूमिकाओं में और भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है. वे डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड और महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य वेिशविद्यालयों के लिए स्नातकोत्तर परीक्षक के रूप में भी कार्य करते हैं. उनकी विशिष्ट सेवा के सम्मान में, मेजर जनरल सेठ को 2022 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. अपने वर्तमान कार्यभार से पहले, उन्होंने ग्वालियर स्थित सैन्य अस्पताल में कमांडेंट के रूप में कार्य किया.