मध्यप्रदेश क्रिकेट एसाेसिएशन (एमपीसीए) की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) हाेलकर स्टेडियम में सम्पन्न हुई.केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया (उम्र-29) काे एमपीसीए का निर्विराेध अध्यक्ष चुना गया. बैठक में ज्याेतिरादित्य सिंधिया भी माैजूद रहे.इस दाैरान महानआर्यमन काे निर्विराेध अध्यक्ष चुना गया.महाआर्यमान का जन्म 17 नवंबर 1995 में ग्वालियर में हुआ था. वह एमपीसीए के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं. नई कार्यकारिणी में सुधीर असनानी सचिव, अरुंधति किरकिरे सहसचिव, विनीत सेठिया उपाध्यक्ष और संजीव दुआ काेषाध्यक्ष चुने गए. मैनेजिंग कमेटी में संध्या अग्रवाल, प्रसून कनमड़ीकर, राजीव रिसाेड़कर और ब्रजेश राणा काे शामिल किया गया है.