कांग्रेस-आरजेडी ने मेरी मां काे गाली दी : माेदी

    03-Sep-2025
Total Views |
 
 

PM 
 
बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त काे राहुल गांधी की वाेटर अधिकार यात्रा के दाैरान पीएम माेदी की मां काे गाली दी गई. 7वें दिन पीएम माेदी ने सामने आकर गाली देने का जवाब दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने मंगलवार काे कहा, बिहार में कुछ दिन पहले जाे कुछ हुआ उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी. बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां काे गालियां दी गईं.ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है. पीएम ने कहा, इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लाेगाें के दिल में भी है. मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा ताे झेल पाऊं. प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बिहार की जनता काे वर्चुअली संबाेधित करते हुए यह बात कही.