सूडान में भूस्खलन से 1000 से ज्यादा लाेगाें की माैत

    03-Sep-2025
Total Views |
 
 

Sudan 
 
सूडान में भूस्खलन से रविवार काे 1000 से ज्यादा लाेगाें के मारे जाने की खबर मिली है. बताया गया कि पूरे गांव में एक ही व्यक्ति किस्मत से बच गया.कई दिनाें से चल रही भारी बारिश से लैंडस्लाइड हुई. इस प्राकृतिक आपदा ने लाेगाें काे बुरी तरह से तबाह कर दिया है. यहां के प्रशासन ने राहत कार्य के लिए संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनाें से मदद करने की गुहार लगाई हैं. मध्य अफ्रीकी देश सूडान के मार्रा पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम एक हजार लाेगाें की माैत हाे गयी है. सशस्त्र समूह सूडान लिबरेशन मूवमेंट/ आर्मी ने एक बयान में कहा है कि कई दिनाें की भारी बारिश के कारण रविवार काे भूस्खलन हुआ, जिसमें केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है और तरासिन गांव का अधिकांश हिस्सा जमींदाेज़ हाे गया है. एक रिपाेर्ट में कहा गया है कि यहां के सैन्य प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनाें से मानवीय आधार पर सहायता की अपील की है.