श्री गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा शारदीय नवरात्र उत्सव

हर रात 9 बजे से महाप्रसाद का आयोजन बिबवेवाड़ी स्थित जगदंबा माता मंदिर में किया जा रहा

    30-Sep-2025
Total Views |
bfdbd
 
बिबवेवाड़ी, 29 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज, बिबवेवाड़ी, पुणे द्वारा हर साल की तरह इस साल भी नवरात्र उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. विशेष रूप से इस साल नवरात्र के 10 दिन तक हर रात 9 बजे से महाप्रसाद का आयोजन श्री चारभुजा विकास समिति विटोड़ा कला के सहयोग से बिबवेवाड़ी स्थित जगदंबा माता मंदिर में किया जा रहा है. इस नवरात्र महोत्सव के आयोजन में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राकेश मोतीलाल ओझा, उपाध्यक्ष पप्पू लाल उणेचा, कोषाध्यक्ष भरत लाल नेमीचंद मावानी और सदस्य रामलाल डांगी, गणेश डांगी, शारदीय नवरात्र उत्सव 2025 के अध्यक्ष दिलीप डांगी, मदनलाल मावानी, श्री चारभुजा विकास समिति विटोड़ा कला के अध्यक्ष पप्पू लाल उणेचा, गांव के सभासद पेमाराम डाबी, भवरलाल उणेचा, हस्तीमल ओझा, मोतीलाल उणेचा, बालासाहेब मावानी, गणपतलाल उणेचा, गणेश ओझा, भगाराम उणेचा, दिनेश डाबी, हिरालाल मावानी, शिरूशेठ डांगी, बंसीलाल डांगी, सुभाष डाबी, बाबूलाल व्यास, माणिक मावनी, सुरेश डाबी, रामलालजी व्यास, मोहनलाल उणेचा, संतोष उणेचा, उमेश ओझा और सभी गांव के सदस्यों एवं अनेक गणमान्यों का महत्वपूर्ण योगदान है. हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रोत्सव में रासदांडिया, महिलाओं के लिए आयोजित होम मिनिस्टर द्वारा खेल गतिविधियां, राजस्थान के प्रसिद्ध भजनी सम्राट महेंद्र बोयल एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या ऐसे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन धूम-धाम से किया जा रहा है. साथ ही यहां रोज 3 लकी ड्रा निकलते हैं. संस्था ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे बिबवेवाड़ी स्थित जगदंबा माता मंदिर में सहपरिवार आएं एवं माता के दर्शन व महाप्रसाद का लाभ उठाएं.