एआरएआई द्वारा 12 दिसंबर को टाकवे में ‌‘अडास शो‌’ का आयोजन

तलेगांव के पास टाकवे में 20 एकड़ में बनाया गया अत्याधुनिक ट्रैक, सड़क नेटवर्क की प्रतिकृति

    04-Sep-2025
Total Views |

aaaaa



 पुणे, 3 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) जो कि भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में एक स्वायत्त संस्था है, एआरएआई द्वारा 3 सितंबर को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी महत्वाकांक्षी और अग्रणी परियोजना, एडीएएस यानी अडास टेस्ट सिटी की तैयारी की घोषणा की. पुणे के तलेगांव के पास टाकवे में 20 एकड़ में निर्मित इस अत्याधुनिक सुविधा के रूप में डिजाइन किया गया है जो भारतीय सड़क नेटवर्क की प्रतिकृति है.

 पत्रकार वार्ता में एआरएआई के सीनियर डिप्टी डायरेक्टर विजय पंखावाला, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर (टेक्नॉलॉजी ग्रुप) उज्ज्वला कारले. आयरा के डायरेक्टर नबील अहमद, डिजिटल कार बीएमडब्लू टेक वर्क्स के चीफ डीलीव्हरी ऑफिसर अमित वर्धमाने, स्टारकेन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर संदीप अग्रवाल उपस्थित थे. अडास टेस्ट सिटी ऑटोमोटिव उद्योग को उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली ( एडीएएस) का परीक्षण और सत्यापन एक सुरक्षित, संरक्षित, पुनरावर्ती और नियंत्रित वातावरण में करने में सक्षम बनाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि सुविधाएं वास्तविक भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से काम करें.


यह देश का पहला समर्पित सड़क नेटवर्क है जो विशेष रूप से सड़क पर चलने वाली परिस्थितियों में सत्यापन के लिए बनाया गया है, जो भारत के ऑटोमोटिव परीक्षण और सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में एक मील का पत्थर है. अडास शो 12 दिसंबर को पुणे के टाकवे स्थित अडास टेस्ट सिटी में आयोजित होगा. मेसर्स आयरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित सरकारी अधिकारी, उद्योग विशेषज्ञ और वैेिशक ऑटोमोटिव दिग्गज शामिल होंगे. एआरएआई अपने अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए परीक्षण का लाइव प्रदर्शन करेगा, जो इसकी उन्नत परीक्षण और प्रमाणन क्षमताओं को उजागर करेगा. प्रमुख ऑटोमोटिव ओईएमएस, टियर-1 सप्लायर्स और तकनीकी इनोवेटर्स को भारत के पहले अडास परीक्षण स्थल पर अपने वाहनों और तकनीकों का परीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

एआरएआई के निदेशक डॉ. रेजी मथाई ने कहा कि, एडवान्स ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सड़क सुरक्षा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण है और एआरएआई पूरे उद्योग में सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ गतिशीलता समाधानों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा आगामी अडास स्मार्ट सिटी ट्रैक एक ऐतिहासिक पहल का प्रतिनिधित्व करता है-भारत का पहला समर्पित परीक्षण स्थल जो ऑटोमोटिव और ऑटो-टेक निर्माताओं को वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में अपनी तकनीकों का कठोरता से परीक्षण और सत्यापन करने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

हम भारी उद्योग मंत्रालय को उनकी पूंजीगत वस्तु योजना के तहत उनके उदार समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें अडास स्मार्ट सिटी ट्रैक के सत्यापन और सत्यापन के लिए मॉड्यूलर बुनियादी ढांचा स्थापित करने में सक्षम बनाया है, जो न केवल सुविधा प्रदान करेगा बल्कि नवोदित स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र से स्वदेशी एडीएएस/एवी प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देगा.