डाक विभाग के स्पेशल ‌‘कैंसिलेशन कवर‌’ का विमोचन

    04-Sep-2025
Total Views |
 
dagdu
 
 
 
पुणे, 3 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

गणेशोत्सव के अवसर पर, डाक सेवाओं के माध्यम से महाराष्ट्र की परंपराओं को पूरे भारत में फैलाने के लिए, डाक विभाग के महाराष्ट्र और गोवा सर्कल ने 2 सितंबर को पुणे में गणेशोत्सव को समर्पित गणेशोत्सव विषय पर एक स्पेशल कैंसिलेशन कवर जारी किया है. इस स्पेशल कैंसिलेशन कवर का दगडूशेठ हलवाई गणपति के मंडप में विमोचन किया गया.

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट द्वारा स्थापित भव्य गणेशोत्सव मंडप में महाराष्ट्र एवं गोवा परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ सिंह, पुणे क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं अभिजीत बनसोडे, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी और डाक विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और हजारों गणेश भक्तों की उपस्थिति में यह स्पेशल कैंसिलेशन कवर जारी किया गया.

इस अवसर पर अमिताभ सिंह ने कहा कि, यह स्पेशल कैंसिलेशन कवर पुणे से भेजे जाने वाले डाक पर मुद्रित किया जाएगा. इसकी खासियत यह है कि इसमें गणेश जी की एक छवि को रेखांकित किया गया है. सुप्रसिद्ध हस्तलिपिकार अच्युत पलव द्वारा स्पेशल कैंसिलेशन कवर डिजाइन किया गया है.