लोकमान्य सोसायटी का 30वां स्थापना दिन संपन्न

विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों,सदस्यों-जमाकर्ताओं द्वारा शुभकामनाओं की बौछार

    04-Sep-2025
Total Views |
 
 
aaaaa
 
 
शिवाजीनगर, 3 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑप सोसायटी लि. का 30वां स्थापना दिवस रविवार (31 अगस्त, 2025) को उत्साह के साथ मनाया गया. विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने पुणे स्थित विभागीय कार्यालय का दौरा किया और अपनी शुभकामनाएं दीं. लोकमान्य सोसायटी ने 31 अगस्त को अपनी स्थापना के 30 वर्ष पूरे किए. इस अवसर पर, पुणे के सेनापति बापट रोड स्थित विभागीय कार्यालय समेत पुणे क्षेत्र और सातारा, वाई, कराड, उम्ब्रज, अहिल्यानगर, छत्रपति संभाजीनगर स्थित शाखाओं में स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया.

रविवार होने के बावजूद, पुणे में सदस्य-ग्राहक, शुभचिंतक और गणमान्य व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से कार्यालय आए और अपनी शुभकामनाएं दीं. लोकमान्य मल्टिपर्पज को-ऑप सोसायटी लि के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. किरण ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं स्वीकार कीं. इस समय, लोकमान्य सोसायटी के पुणे विभाग प्रमुख सुशील जाधव, पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

 शुभकामनाएं देने आए नागरिकों में वित्त, सामाजिक, सांस्कृतिक, मीडिया, चिकित्सा, उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति शामिल थे. वित्तीय क्षेत्र में पारदर्शी लेन-देन के बल पर नागरिकों का समर्थन प्राप्त करने वाली मलोकमान्य सोसायटीफ ने ‌‘समृद्धि से सहयोग की ओर‌’ के इस मंत्र को सदैव संजोया है. मलोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑप सोसायटी लि. के संस्थापक अध्यक्ष किरण ठाकुर ने कहा कि इसी का परिणाम है कि स्थापना दिवस पर शुभकामनाओं का प्रवाह बढ़ रहा है.