दत्तवाड़ी, 4 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) अग्रवाल समाज (पुणे) की कार्यकारिणी में आंशिक बदलाव किया गया है. अग्रवाल समाज संस्था की एक मीटिंग एस. एस. अग्रवाल हाईस्कूल (दत्तवाड़ी) में गत 28 मई को संपन्न हुई. इस मीटिंग में कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच समाज को नई दिशा देने हेतु और अग्रसेन जयंती की तैयारी हेतु चर्चा की गई. बताया गया कि कार्यकारिणी में आंशिक फेरबदल भी किया गया. इस कार्यकारिणी में, ईश्वरचंद गोयल (अध्यक्ष), विजय कुमार अग्रवाल (उपाध्यक्ष), समेत अब संजय (प्रिंस) कृष्णमुरारीलाल अग्रवाल (सचिव), दीपक रामनिवास बंसल (कोषाध्यक्ष) कार्य करेंगे. मुकेश सवारवाल कनोडिया (सहसचिव) के साथ उत्सव प्रमुख के रुप में द्वारका जालान को जिम्मेदारी दी गई है. सन 2024 से 2029 तक कार्यकारिणी में अमित अमरनाथ अग्रवाल, हेमन्त किशोरीलाल अग्रवाल, मुरलीधर तोलाराम चौधरी, रतनलाल हुकुमचंद गोयल, दिनेश नेमीचंद अग्रवाल, इंद्रजीत भरतलाल अग्रवाल, राजेश द्वारकाप्रसाद बंसल, राजेश सत्यनारायण मित्तल, सुधीर मदनलाल अग्रवाल, उमेश रामेश्वरदयाल अग्रवाल, योगेश लेखराज अग्रवाल कार्यरत रहेंगे. नई कार्यकारिणी एक सकारात्मक और ऊर्जावान कार्यों को अंजाम देगी ऐसी मंशा उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा की गई. सभी लोग पुणे अग्रवाल समाज से जुड़ें,यह अपील अध्यक्ष ईश्वरचंद गोयल ने की है